|| ओ३म ||

‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम’

आर्य‍ समाज‍ मंदिर‍ द्वारका‍ के‍ भवन‍ निर्माण हेतु‍ अपील‍

पुण्यकामी महानुभाव ,

आप भली भाांति इस तथ्य से परिचित होंगे की आर्य समाज भारत का महान धार्मिक और सामाजिक वेदोन्मुखी संगठन हे जिसकी स्थापना युगप्रवर्तक महर्षि देव दयानंद ने की थी | आर्य समाज की स्थापना ‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम’ की मूल भावना के साथ वेदों और वैदिक संस्कृति की रक्षा एवं प्रसार के पावन उद्देश्य से की गयी थी | आर्य समाज ने सत्य सनातन वैदिक धर्म की रक्षा , जातिगत समानता और नारी शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये हैं | वर्तमान में भी आर्य समाज देश और विदेशों में फैली अपनी शाखाओं के माध्यम से सत्य सनातन वैदिक संस्कृति के प्रचार और प्रसार में तत्परता के साथ सक्रीय है |

आर्य समाज की एक शाखा दिल्ली की उपनगरी द्वारका में सक्रीय है | आर्य समाज द्वारका वर्ष 2015 से एक पंजीकृत संस्था के रूप में कार्यरत है | आर्य समाज द्वारका अपनी भूमि लेने के लिए कई वर्षों से प्रयासरत था | हमें आपको ये सूचित करते हुए हर्ष हो रहा हे कि परमपिता परमात्मा की असीम कृपा से आर्य समाज मंदिर द्वारका को Pocket‍ A-2, Sector-17, Dwarka और‍ डी डी ए‍ के‍ पत्र‍ सं. F(41)/024/INSTT, Dt.23.01.2024 द्वारा 400 वर्ग मीटर का प्लॉट आबंटित हो चूका है |

आर्य समाज द्वारका के इस प्लॉट पर शीघ्र एक भव्य भवन निर्माण की योजना है | इस भवन से वैदिक यज्ञ , सत्संग और वैदिक संस्कृति के प्रचार के साथ साथ विभिन्न धर्मार्थ प्रकल्प संचालित करने की भी योजना है | इस योजना को कार्यरूप देने के लिए आर्य समाज द्वारका को लगभग 4.25 से 4.50 करोड़ रुपए की राशि की आवश्यकता होगी | आर्य समाज द्वारका के लिए स्वयं के संसाधनों से इतनी बड़ी राशि एकत्र करना संभव नहीं है |

बंधुओं , आर्य समाज द्वारका को आपके अथवा आपकी संस्था के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है | आपके सहयोग से द्वारका में भव्य आर्य समाज मंदिर के निर्माण का संकल्प पूरा हो सकता हे | अतः आपसे अनुरोध हे की इस पवित्र कार्य को पूरा करने में आर्य समाज मंदिर द्वारका का सहयोग करें तथा अपने परिवार / मित्रों / रिश्तेदारों / सोसाइटी / संस्था / कम्पनी इत्यादि को भी आर्थिक सहयोग करने के लिए प्रेरित करें | हम आपके सहयोग के लिए आपके आभारी रहेंगे |

आप अपनी सहयोग राशि चैक अथवा ऑनलाइन ट्रांसफर अथवा नीचे दिए गए QR कोड के माध्यम से दे सकते हैं | बैंक खाते का विवरण संलग्न है | आपकी दान राशि आयकर की धारा 80G के अंतर्गत छूट योग्य होगी |

  • Cheque in favour of :
    • Arya Samaj Temple Society Sector 11
  • For Online Transfer :
    • Punjab National Bank , Sector 10, Dwarka
      • Account No : 4447000100113452
      • IFSC Code : PUNB0444700

आनंद शर्मा

(प्रधान)

9560631667

विनोद कालरा

(मंत्री)

9899444347

समीर मल्होत्रा

(कोषाध्यक्ष)

9811888707

आर्य समाज द्वारका के शिलान्यास आयोजन की झलक

आर्य समाज द्वारका के शिलान्यास आयोजन की झलक
Scroll to Top