|| ओ३म ||
‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम’
आर्य समाज मंदिर द्वारका के भवन निर्माण हेतु अपील
पुण्यकामी महानुभाव ,
आप भली भाांति इस तथ्य से परिचित होंगे की आर्य समाज भारत का महान धार्मिक और सामाजिक वेदोन्मुखी संगठन हे जिसकी स्थापना युगप्रवर्तक महर्षि देव दयानंद ने की थी | आर्य समाज की स्थापना ‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम’ की मूल भावना के साथ वेदों और वैदिक संस्कृति की रक्षा एवं प्रसार के पावन उद्देश्य से की गयी थी | आर्य समाज ने सत्य सनातन वैदिक धर्म की रक्षा , जातिगत समानता और नारी शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये हैं | वर्तमान में भी आर्य समाज देश और विदेशों में फैली अपनी शाखाओं के माध्यम से सत्य सनातन वैदिक संस्कृति के प्रचार और प्रसार में तत्परता के साथ सक्रीय है |
आर्य समाज की एक शाखा दिल्ली की उपनगरी द्वारका में सक्रीय है | आर्य समाज द्वारका वर्ष 2015 से एक पंजीकृत संस्था के रूप में कार्यरत है | आर्य समाज द्वारका अपनी भूमि लेने के लिए कई वर्षों से प्रयासरत था | हमें आपको ये सूचित करते हुए हर्ष हो रहा हे कि परमपिता परमात्मा की असीम कृपा से आर्य समाज मंदिर द्वारका को Pocket A-2, Sector-17, Dwarka और डी डी ए के पत्र सं. F(41)/024/INSTT, Dt.23.01.2024 द्वारा 400 वर्ग मीटर का प्लॉट आबंटित हो चूका है |
आर्य समाज द्वारका के इस प्लॉट पर शीघ्र एक भव्य भवन निर्माण की योजना है | इस भवन से वैदिक यज्ञ , सत्संग और वैदिक संस्कृति के प्रचार के साथ साथ विभिन्न धर्मार्थ प्रकल्प संचालित करने की भी योजना है | इस योजना को कार्यरूप देने के लिए आर्य समाज द्वारका को लगभग 4.25 से 4.50 करोड़ रुपए की राशि की आवश्यकता होगी | आर्य समाज द्वारका के लिए स्वयं के संसाधनों से इतनी बड़ी राशि एकत्र करना संभव नहीं है |
बंधुओं , आर्य समाज द्वारका को आपके अथवा आपकी संस्था के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है | आपके सहयोग से द्वारका में भव्य आर्य समाज मंदिर के निर्माण का संकल्प पूरा हो सकता हे | अतः आपसे अनुरोध हे की इस पवित्र कार्य को पूरा करने में आर्य समाज मंदिर द्वारका का सहयोग करें तथा अपने परिवार / मित्रों / रिश्तेदारों / सोसाइटी / संस्था / कम्पनी इत्यादि को भी आर्थिक सहयोग करने के लिए प्रेरित करें | हम आपके सहयोग के लिए आपके आभारी रहेंगे |
आप अपनी सहयोग राशि चैक अथवा ऑनलाइन ट्रांसफर अथवा नीचे दिए गए QR कोड के माध्यम से दे सकते हैं | बैंक खाते का विवरण संलग्न है | आपकी दान राशि आयकर की धारा 80G के अंतर्गत छूट योग्य होगी |
- Cheque in favour of :
- Arya Samaj Temple Society Sector 11
- For Online Transfer :
- Punjab National Bank , Sector 10, Dwarka
- Account No : 4447000100113452
- IFSC Code : PUNB0444700
- Punjab National Bank , Sector 10, Dwarka
आनंद शर्मा
(प्रधान)
9560631667
विनोद कालरा
(मंत्री)
9899444347
समीर मल्होत्रा
(कोषाध्यक्ष)
9811888707